Big News : उत्तराखंड : चौकी इंचार्ज समेत दो सिपाही सस्पेंड, हाईकोर्ट ने दिए CBI जांच के आदेश, झूठे केस में भेजा था जेल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : चौकी इंचार्ज समेत दो सिपाही सस्पेंड, हाईकोर्ट ने दिए CBI जांच के आदेश, झूठे केस में भेजा था जेल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ayodhaya ram mandir

ayodhaya ram mandir

उधमसिंह नगर के गदरपुर से पुलिस विभाग से जुड़ी बड़ी खबर। जी हां जानकारी मिली है कि गदरपुर विधानसभा के किला खेड़ा थाना क्षेत्र की पुलिस पर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर की गाज गिरी है। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने केलाखेड़ा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश को लाइन हाजिर किया है। साथ ही बेरिया दौलत चौकी इंचार्ज प्रकाश चंद सहित दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। वहीं मामले में घटना स्थल पर पहुंचे एएसपी काशीपुर मामले में जांच कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि केला खेड़ा के ढाबा संचालक को पुलिस ने झूठे मामले में जेल भेजा था। पुलिस ने ढाबा संचालक पर चरस सप्लाई करने का आरोप लगाया था औऱ उसे जेल भेजा था। वहीं ढाबा संचालक को जेल भेजने के बाद संचालक हाई कोर्ट पहुंचा और माननीय हाई कोर्ट ने इस मामले के सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।

आरोप है कि चौकी इंचार्ज और दो सिपाही ढाबे पर पहुंचे थे और ढाबे वाले से मारपीट की थी। साथ ही आरोप है कि पुलिस अधिकारी ने उससे सीसीटीवी फुटेज डिलीट भी करने को कहा था औऱ न करने पर मारपीट भी की थी। वहीं अब हाईकोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. अगर इसमे सच्चाई है तो बड़ा ही शर्मनाक मामला है। पुलिस अधिकारी और कर्मचारी ने वर्दी पर और पूरे उत्तराखंड पुलिस विभाग के दामन पर दाग लगाने का काम किया है। वहीं अब सीबीआई जांच मामले की जांच कर सच्चाई सामने लेकर आएगी.

 

Share This Article