Dehradun : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष के नाती रोज करते हैं योग, तुतलाती आवाज में देते हैं लोगों को संदेश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष के नाती रोज करते हैं योग, तुतलाती आवाज में देते हैं लोगों को संदेश

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ankita lokhande

ankita lokhandeदेहरादून : योग सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं, बल्कि छोटे बच्चों के लिए भी एक तरह की कला है। ये बच्चे के जीवन में उत्साह तो पैदा करेगा ही, साथ ही उसे फिट भी रखेगा यही संदेश दे रहे हैं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष के नाती मानविक नारंग।

आते-जाते सभी लोगों को देते हैं ये संदेश

ढाई साल के मानविक नारंग लॉकडाउन के दौरान से ही घर पर नित्य योग क्रियाएं करने की कोशिश करते हैं। साथ ही आते-जाते सभी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस रखने के लिए भी जागरूक करते रहते हैं। ढाई साल के बच्चे से सभी को कुछ सीखने की जरुरत है।

घर में प्रतिदिन योग करते हैं मानविक नारंग

आपको बता जें कि डोईवाला स्थित घर में मानविक नारंग प्रतिदिन ही योग करते हैं। साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों को भी योग करने के लिए जिद करते हैं।वह अक्सर घर के बगीचे में रखे एक पत्थर पर बैठकर योग साधना करने की भी कोशिश करते हैं।

अपनी तुतलाती आवाज में अक्सर लोगों को देते हैं सीख

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष के नाती मानविक अपनी तुतलाती आवाज में अक्सर लोगों को कहते रहते हैं कि हमें कोरोना से बचना है तो योग करना ही होगा।ढाई साल के बच्चे से सभी को प्रेरेणा लेने की जरुरत है ताकि सभी स्वास्थ रहें।

Share This Article