Highlight : उत्तराखंड: बेटी की मौत से गुस्साए परिजनों ने ससुराल वालों को बनाया बंधक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: बेटी की मौत से गुस्साए परिजनों ने ससुराल वालों को बनाया बंधक

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

लालकुआं: नव विवाहितता ने सुसराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले को लेकर अब बड़ा बवाल हो गया। मृतका के मायके वालों ने बेटी के ससुराल में आकर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक दिन पहले बेरीपड़ाव स्थित हिम्मतपुर चौमवाल में दीपा 26 साल पत्नी मनीष कुंवर ने दोपहर को घर के पंखे में ही फांसी लगा ली थी।

जब खेत से घास काटकर उसकी सास घर आई तो उसने दीपा के कमरे का दरवाजा बंद देखा। उसने अपने बेटे को फोन कर मौके पर बुलाया। पति ने दीपा को नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। आज सुबह से मायके पक्ष के लोगों ने बेटी के ससुराल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है कि मायके पक्ष के लोागों ने मृतका के पति और सास को कमरे में बंद कर दिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतका का एक साल पहले ही विवाह हुआ था, उसकी एक चार माह की बेटी भी है।

Share This Article