Big News : उत्तराखंड : उफनते गदेरे को पार करना पड़ा कार सवारों को भारी, तेज बहाव में बही कार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : उफनते गदेरे को पार करना पड़ा कार सवारों को भारी, तेज बहाव में बही कार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

पिथौरागढ़ : उत्तराखंड में बारिश का कहर दिखना शुुरु हो गया है। कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। वहीं पहाड़ी जिलों में बारिश का अधिकतर प्रकोप देखने को मिल रहा है।

ताजा मामला पिथौरागढ़ के मुनस्यारी तहसील क्षेत्र का है जहां हो रही भारी बारिश से गिरगांव के वनिक में वनिक नाला उफान पर आ गया। इस दौरान एक कार सवार को उफनते नाले के ऊपर से कार को पार करना भारी पड़ गया। कार में मौजूद दो लोगों की जान पर बन आई। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने दोनों कार सवारों को बचा लिया।

मिली जानकारी के अनुसार मामला शुक्रवार शाम का है। जब एक ऑल्टो 800 कार (UK07AZ0583) थल से मुनस्यारी को जा रही थी। इस दौरान भारी बारिश से सड़क पर ही बहने वाला वनिक नाला उफान पर आया था। चालक ने उफनते नाले के ऊपर से कार निकालने की कोशिश की औऱ कार नाले के बहाव में आ गई और सड़क से नीचे गिर का पलट गई। कार में सवार चालक दीपक रमोला और भाष्कर बलियान को स्थानीय क्षेत्र पंचायत सदस्य गिरगांव जगत सिंह टोलिया, नंदन सिंह दुबडिया, लक्ष्मण सिंह दुबड़िया, मोहन सिंह, बलवंत सिंह आदि ने कार से सुरक्षित बाहर निकाला। दोनों को चोट नहीं आई है। दोनों को देहरादून निवासी हैं और कार देहरादून से मुनस्यारी आ रही थी।

Share This Article