National : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की ये अपील - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की ये अपील

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Nitin Gadkari

Nitin Gadkari

देश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना के मामले में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। आम से लेकर खास लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री ने रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है और उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना का टेस्ट कराने का आग्रह किया है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, मेरा कोरोना का टेस्ट पाजिटिव आया है। मुझे हल्के लक्षण महसूस हुए हैं। मैंने सभी जरूरी दिशा-निर्देशों का ख्याल रखते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं उनसे अनुरोध है कि वे अपना कोरोना का टेस्ट करवा लें।

बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट समेत कई मंत्री सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी आईसोलेट हैं।

Share This Article