Dehradun : उत्तराखंड : आज शाम 5 बजे 5 मिनट तक बेरोजगार पीटेंगे थाली, हरीश रावत ने दी बधाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : आज शाम 5 बजे 5 मिनट तक बेरोजगार पीटेंगे थाली, हरीश रावत ने दी बधाई

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
cm trivendra singh rawat

cm trivendra singh rawat

देहरादून : उत्तराखंड में बेरोजगारी चरम में है। आए दिन युवा आत्महत्या कर रहे हैं। क्योंकि सालों से तैयारी करने के बाद उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ। भर्ती नहीं निकली औऱ भर्ती निकली तो वो धांधली के कारण रद्द कर दी गई। इससे युवा परेशान हैं। भविष्य की चिंता है। वहीं इसी चिंता और रोजगार की मांग को लेकर आज उत्तराखंड के युवा हल्ला बोल कर रहे हैं। जी हां आज शाम 5 बजे 5 मिनट के लिए देश सारे बेरोजगार थाली बजाकर आक्रोश जाहिर करेंगे। इसका सर्मथन हरीश रावत ने किया है। जी हां हरीश रावत ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आज 5 सितंबर शाम के 5 बजे, 5 मिनट के लिये, देश के सारे बेरोजगार “थाली बजाकर” अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। अपने मन का संदेश देश और दुनिया तक पहुंचा रहे हैं। मैं नौजवान बेरोजगारों के इस निर्णय के लिये उनको बधाई देता हूं। रेलवे से लेकर के जितने भी सेंट्रल भर्ती बोर्ड हैं, उनकी भर्ती टालने के लिये षड्यंत्रपूर्ण तरीके से एकीकृत भर्ती का एक #जुमला उछाला गया है। #नौजवान खेल को समझ रहे हैं, अपने इन बेरोजगार नौजवान साथियों के साथ मैंने भी निर्णय किया है कि आज 5 सितंबर को 5 बजे, 5 मिनट अपने घर की बालकनी में खड़े होकर या अपने आंगन में खड़े होकर थाली बजाऊंगा, मुझे उम्मीद है कि आप भी सब इसमें मेरा साथ देंगे, धन्यवाद।

सरकार को जगाना जरूरी है-बेरोजगार संघ

आपको बता दें कि बेरोजगार संघ के ऐलान के अनुसार प्रदेशभर में बेरोजगार शाम पांच बजे, पांच मिनट के लिए थाली बजाकर सरकार को जगाने का काम करेंगे। महासंघ का कहना है कि सरकार को जगाना जरूरी है। बेरोजगारों की फौज खड़ी होती जा रही है। बेरोजगार अवसाद में आकर आत्महत्या जैसे कमद भी उठा रहे हैं।

Share This Article