Big News : उत्तरकाशी के दो पुलिसकर्मी होंगे राष्ट्रपति द्वारा जीवन रक्षा पदक से सम्मानित, ऐसे बचाई थी DM-SP की जान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तरकाशी के दो पुलिसकर्मी होंगे राष्ट्रपति द्वारा जीवन रक्षा पदक से सम्मानित, ऐसे बचाई थी DM-SP की जान

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ankita lokhande

ankita lokhandeउत्तरकाशी पुलिस सहित पूरे उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए गर्व भरी खबर है। जी हां उत्तरकाशी के दो पुलिस कर्मी राष्ट्रपति द्वारा जीवन रक्षा पदक श्रृंखला पुरस्कार-2019 से सम्मानित होंगे। इन दो पुलिसकर्मियों में एक दारोगा औऱ एक चालक आरक्षी शामिल हैं।

उत्तरकाशी एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पुलिस हेडक्वार्टर से जानकारी मिली कि धरासू थाना एसआई विनोद थपलियाल और बड़कोट थाना आरक्षी चालक ममलेश सिंह को राष्ट्रपति द्वारा जीवन रक्षा पदक श्रृंखला पुरस्कार-2019 से सम्मानित किया जाएगा.

इसलिए मिलेगा पुरुस्कार, ये है पूरा मामला

जानकारी मिली है कि दोनो पुलिसकर्मियों को ये सम्मान साल 2018 में यमुनोत्री हाईवे पर हुए भूस्खलन के दौरान एसपी और डीएम को जान के बचाने के लिए दिया जा रहा है. जानकारी मिली है कि 17 जुलाई 2018 को डीएम डॉ आशीष चौहान सहित तत्कालीन एसपी ददनपाल वाहन से यमुनोत्री धाम का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे. जैसे ही डीएम और एसपी का वाहन डाबरकोट के पास पहुंचा. तभी अचानक स्याना चट्टी के समीप डाबरकोट में डीएम और एसपी का वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गया। उच्च अधिकारियों की गाड़ी को स्कॉट कर रहे तत्कालीन थानाध्यक्ष एसआई विनोद थपलियाल और चालक आरक्षी ममलेश सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसपी और डीएम को सुरक्षित भूस्खलन क्षेत्र से बाहर निकाला था. जिसमें एसपी ददनपाल को चोटें भी आई थीं. साथ ही एसआई और आरक्षी चालक को भी चोटें आई थीं.

वहीं डीएम और एसपी की जान बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले दारोगा और चालक आरक्षी को राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे। जो की उत्तरकाशी पुलिस समेत पूरे पुलिस विभाग के लिए गर्व का पल होगा।

Share This Article