Dehradun : देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर, डीएम ने शहर को 10 सेक्टर में बांटा, सख्त चेतावनी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर, डीएम ने शहर को 10 सेक्टर में बांटा, सख्त चेतावनी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
CORONA IN DEHRADUN

CORONA IN DEHRADUNदेहरादून : उत्तराखंड समेत देश भर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है। जिसको देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। बता दें कि देहरादून में कंटेनमेंट जॉन बनाए गए हैं। जिला प्रशासन ने संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर को 10 सेक्टर में बांट दिया है। सेक्टर थानावार बनाए गए हैं और अलग-अलग सेक्टर की कमान विभिन्न अधिकारियों को सौंपी गई है।

सोमवार को जारी आदेश में जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिसको देखते हुए नियमों का कड़ाई से पालन कराना है। इसके लिए सभी अधिकारियों को एक टीम बनकर काम करना होगा। शहर में बनाए गए सेक्टर के अलावा उन्होंने बाहरी क्षेत्रों में सभी उपजिलाधिकारियों को केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए कहा है। मास्क का अनिवार्य इस्तेमाल और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करवाएंगे। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन बनाने के साथ ही टेस्टिंग व रोकथाम के अन्य उपाय भी कराएंगे। डीएम ने कहा कि किसी भी स्तर पर हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शहर में बनाए गए सेक्टर

  • सेक्टर, थाना, नामित अधिकारी
  • एक, शहर कोतवाली, जिला कार्यक्रम अधिकारी
  • दो, राजपुर, जिला युवा कल्याण अधिकारी
  • तीन, कैंट, जिला क्रीड़ा अधिकारी
  • चार, डालनवाला, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)
  • पांच, प्रेमनगर, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)
  • छह, पटेलनगर, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र
  • सात, क्लेमेनटाउन, पीडी डीआरडीए
  • आठ, नेहरू कॉलोनी, जिला शिक्षाधिकारी (बेसिक)
  • नौ, रायपुर, मुख्य कृषि अधिकारी
  • दस, वसंत विहार, जिला पंचायतीराज अधिकारी
Share This Article