Entertainment : ऋतिक के गाने 'जय-जय शिव शंकर' पर बच्ची का धासू डांस, ऋतिक भी हुए कायल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऋतिक के गाने ‘जय-जय शिव शंकर’ पर बच्ची का धासू डांस, ऋतिक भी हुए कायल

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

इन दिनों सोशल मीडिया पर ऋतिक के गाने पर डांस करती एक बच्ची का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बच्ची ऋतिक के वॉर फिल्म के गाने जय-जय शिव शंकर के गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है जिससे कायल खुद ऋतिके भी हुए। ऋतिक ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा है कि कमाल की स्टार…प्यार। बच्ची का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और बच्ची लोगों का प्यार बटोर रही है।

बता दें कि बच्ची के डांस का ये वीडियो ऋतिक के एक फैनक्लब ने साझा किया है। जिसे ऋतिक ने रिट्वीट किया है। वीडियो में ये बच्ची हूबहू ऋतिक के ही डांस स्टेप्स कर रही है।  बच्ची का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और चर्चाएं बटौर रहा हैै।

गौरतलब है कि ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘वॉर’ साल 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई भी की थी। सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म वॉर का कलेक्श भी करीब 300 करोड़ पहुंचा था। फिल्म को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था।

Share This Article