Haridwar : विवादों में रही 'कोरोनिल' ने बाबा की कंपनी पतंजलि को किया मालामाल, 4 महीने में इतने करोड़ की कमाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

विवादों में रही ‘कोरोनिल’ ने बाबा की कंपनी पतंजलि को किया मालामाल, 4 महीने में इतने करोड़ की कमाई

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
baba ramdev

baba ramdev

देश में कोरोना महामारी के मामलों के बीच बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि मालामाल हो गई है। जी हां बाबा रामदेव की कंपनी 4 महीने में कोरोनिल के सहारे मालामाल हो गई है। जानकारी मिली है कि कंपनी ने महज 4 महीने में 85 लाख से अधिक कोरोनिल किट बेचे औऱ करीब 241 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

कंपनी के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 18 अक्टूबर से 23 जून के बीच कुल 23.54 लाख कोरोनिल किट बेचे गए। कोरोनिल को कोविड-19 के इलाज के रूप में 23 जून को लॉन्च किया गया था। लेकिन वो लॉन्च करते ही विवादों में आ गई थी। क्योंकि कंपनी ये साबित नहीं कर पाई की कोरोनिल कोरोना को मात दे सकता है या नहीं। कोर्ट ने कहा कि कोरोनिल को इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर इत्तेमाल किया जा सकता है लेकिन कोरोना की दवाई का दावा नहीं किया जा सकता।

बता दें कि कंपनी ने इसे बनाने से पहले खांसी, बुखार और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा के रूप में बनाने की अनुमति ली थी। 24 जून को उत्तराखंड आयुष विभाग ने पतंजलि को नोटिस जारी किया था और इस संबंध में 7 दिनों के भीतर जवाब मांगा था। उत्तराखंड के आयुष विभाग के लाइसेंस अधिकारी ने खुद सामने आते हुए कहा था कि उनकी ओर से पतंजलि को इम्युनिटी बूस्टर तैयार करने का लाइसेंस दिया गया था। वहीं, कोरोनिल की लॉन्चिंग में बाबा रामदेव ने बताया था कि कि यह दवा पतंजलि स्टोर पर मिलेगी। कंपनी ने ऐप की मदद से ऑनलाइन दवाई ऑर्डर बुक करने की बात कही थी।

कोरोनिल दवा की कीमत 545 रुपए रखी गई थी। लॉन्चिंग के बाद आयुष मंत्रालय ने कंपनी को कोरोनिल के संबंध में कोरोना के इलाज संबंधी विज्ञापन पर रोक लगाने को कहा था। सरकार का कहना था कि वह इसे खांसी, बुखार और इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवा के रूप में ही बेचे।इससे पहले पतंजलि की ओर से ‘कोरोनिल’ ब्रांड का इस्तेमाल किए जाने पर मद्रास हाई कोर्ट ने 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने कोरोनिल शब्द का इस्तेमाल बंद करने का आदेश भी दिया था।

Share This Article