Highlight : बदल रही तस्वीर : सरेंडर कर चुके आतंकवादी ने लड़ा चुनाव, नौजवानों से ये अपील - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बदल रही तस्वीर : सरेंडर कर चुके आतंकवादी ने लड़ा चुनाव, नौजवानों से ये अपील

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Article 370

Article 370जम्मू-कश्मीर में हालात बदलते दिख रहे हैं। आतंकी सरेंडर कर रहे हैं और समाज देश सेवा के लिए आगे आ रहे हैं। जी हां जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 हटने के बाद हालात बदल रहे हैं। बदलाव साफ तौर पर देखा गया जम्मू कश्मीर मेें हुए चुनाव में। जी हां राज्य में पहली बार हुए जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस चुनाव में सरेंडर कर चुके एक आतंकवादी ने भी अपनी किस्मत आजमाते हुए जनता देश सेवा की सोची औऱ चुनाव लड़ा। इतना ही नहीं, उन्होंने आतंकवादियों से हिंसा छोड़कर शांति के रास्ते पर साथ चलने की अपील भी की है।

रजौरी जिला के दरहाल मलकान सीट से चुनाव लड़ रहे मुनाफ मलिका ने कहा कि मैंने एक आंतकवादी संगठन के लिए सात वर्षों तक डिविजनल कमांडर के तौर पर काम किया। मैं आतंकवादियों से अपील करता हूं कि हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हों।’

Share This Article