Big News : विश्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और पदम भूषण से सम्मानित सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर CM ने जताया शोक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

विश्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और पदम भूषण से सम्मानित सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर CM ने जताया शोक

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cm tirath singh rawat

cm tirath singh rawat

ऋषिकेश विश्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और पदम भूषण से सम्मानित सुंदरलाल बहुगुणा का आज निधन हो गया है इससे पूरे प्रदेश भर में शोक की लहर है. बता दे कि चिपको आंदोलन में सुंदरलाल बहुगुणा की अहम भूमिका थी। कई दिनों से उनका इलाज ऋषिकेश एम्स में चल रहा था जहां आज उन्हें अंतिम सांस ली है।

सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर सीएम ने भी शोक जताया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और पद्मविभूषण सुंदरलाल बहुगुणा जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिपको आंदोलन को जन जन का आंदोलन बनाने वाले सुंदरलाल बहुगुणा जी का निधन न केवल उत्तराखण्ड और भारतवर्ष बल्कि समस्त विश्व के लिये अपूरणीय क्षति है। सामाजिक सराकारों व पर्यावरण के क्षेत्र में आई इस रिक्तता को कभी नहीं भरा जा सकेगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, और शोकाकुल परिजनों को धैर्य व दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

Share This Article