Dehradun : DIG की सख्त चेतावनी, इस मामले में लापरवाही बरतने पर नपेंगे SO और थाना प्रभारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

DIG की सख्त चेतावनी, इस मामले में लापरवाही बरतने पर नपेंगे SO और थाना प्रभारी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
dig niru garg

dig niru garg

देहरादून : गढ़वाल रेंज डीआईजी नीरु गर्ग ने साफ कर दिया है कि अपने फर्ज के और ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर किसी भी अधिकारी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। ये सच भी साबित हुआ है। बीते दिनों लापरवाही बरतने और ड्यूटी पर गड़बड़ी करने पर डीआईजी ने कई अधिकारियों को निलंबित किया था। वहीं एक बार फिर से डीआईजी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। बता दें कि डीआईजी नीरु गर्ग ने जिलों से समस्त एसएसपी और एसपी को जनपदों में संचालित हुक्काबार संचालकों द्वारा अपने हुक्काबार में अवैध रुप से मादक पदार्थों और शराब का सेवन कराने के सम्बन्ध में ऐसे संचालको के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिए।

लापरवाही पर थाना प्रभारी और एसओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

डीआईजी नीरु गर्ग ने सभी जिलों प्रभारियों को निर्देश दिए कि वो अपने-अपने जनपदों में संचालित हुक्काबार संचालकों द्वारा लाईसेन्स की शर्तों के विपरीत हुक्काबार में अवैध रुप से मादक पदार्थों एवं शराब का सेवन कराये जाने के अतिरिक्त होटल एवं रेस्टोरेंट की आड़ में बिना लाईसेंस हुक्काबार/मादक पदार्थो का सेवन होने की शिकायत पर पुलिस द्वारा मात्र पुलिस अधिनियम के तहत संचालक/मालिको के विरूद्ध सूक्ष्म कार्यवाही की जाती है। लाईसेंसी शर्तो का उल्लघंन करके अवैध रुप से संचालित होने वाले ऐसे हुक्काबार संचालकों और होटल-रेस्टोरेंट मालिकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जाय। ऐसा न करने और लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी और एसओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

Share This Article