Champawat : उत्तराखंड : SP की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 6 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : SP की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 6 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
6 policemen line up simultaneously

 

6 policemen line up simultaneouslyटनकपुर: पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए गए थे। बावजूद पुलिसकर्मी लापरवाही बरत रहे थे। ऐसे ही कुछ पुलिसकर्मी लंबे समय से ड्यूटी से नदारद थे। ऐसे जवानों की सीएम ने एक रिपोर्ट तैयार कर एसपी चम्पावत को भेजी थी। जिसके बाद इन पर एसपी ने एक्शन लिया है।

लंबे समय से ड्यूटी में गैर हाजिर होने पर सीओ की रिपोर्ट पर टनकपुर एसपी ने छह कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया है। सिपाही ड्यूटी में लापरवाही भी बरतते थे। जिनके विरुद्ध यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई में चार महिला सिपाही भी शामिल हैं। टनकपुर में तैनात सिपाही शशि किरण राणा, गिरीश राम, विजय लक्ष्मी, बृजेश कुमार, अखिला गड़िया और हेमलता कश्यप पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है।

चेतावनियों के बाद भी ये लोग ड्यूटी पर नहीं लौट रहे थे। इसी को देखते हुए बीते दिनों सीओ अविनाश वर्मा ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर एसपी को भेजी थी। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इन सभी छह सिपाहियों को तत्काल लाइन हाजिर करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

Share This Article