National : एसएसपी ऑफिस में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या, पत्नी से चल रहा था विवाद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एसएसपी ऑफिस में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या, पत्नी से चल रहा था विवाद

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news
appnu uttarakhand newsकोरोना के कहर के बीच पुलिसकर्मी कोरोना योद्धा साबित हुए हैं। वहीं इस वायरस से मुंबई में 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित है। वहीं एक और बुरी खबर है मेरठ के गंगानगर से है, जहां सोमवार को एसएसपी ऑफिस पर तैनात सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसएसपी ऑफिस में एलपी ड्यूटी पर पर तैनात सिपाही विजय गौड़ गंगानगर में रहता था। विजय का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था जिसके चलते उसने रविवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह उसका शव कमरे में पंखे से लटका मिला। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। वहीं पुलिस ने सिपाही की पत्नी को हिरासत में लिया जिससे पूछताछ जारी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Share This Article