National : साहब! जितना मर्जी पीट लो लेकिन शराब लेने दो, अब सहन नहीं होता, पत्नी करेगी पिटाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

साहब! जितना मर्जी पीट लो लेकिन शराब लेने दो, अब सहन नहीं होता, पत्नी करेगी पिटाई

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsलॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार द्वारा ठेके खोले जाने की अनुमति दी लेकिन शर्तौं के साथ. वहीं इस दौरान कई हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई। लोगों में शराब लेेने की होड़ दिखी। वहीं इस बीच यूपी के गाजियाबाद से गजब का मामला सामने आया जिसे देख पुलिस वालों की हंसी निकल गई और जिसने ये खबर पढ़ी उनके चेहरे पर भी हंसी छा गई।

घर में तब घुसने दूंगी, जब शराब लेकर आओगे-पत्नी

जी हां मामला गाजियाबाद के मोदीनगर का है जहां सीकरीकलां गांव में शराब ठेके के पास पुलिसकर्मी तैनात थे और लॉकडाउन का पालन लोगों से करा रहे थे कि वहां ठेके पर एक युवक ने मास्क नहीं लगाया था जिसके बाद पुलिस ने उसे शराब लेने से रोका और डांटा। वहीं इस दौरान युवक गिड़गिड़ाने लगा और पुलिस वालों से बोला कि साहब कितना भी पीट लो, लेकिन शराब लेने दो। कहा कि डेढ़ माह से घर में झगड़ा हो रहा है लेकिन अब सहन नहीं होता। वो डेढ़ महीने से पत्नी को ठेके खुलने का आश्वासन दे रहा है। उसकी पत्नी ने साफ कहा है कि घर में तब घुसने दूंगी, जब शराब लेकर आओगे।

तीन साल पहले हुई थी शादी

युवक ने बताया कि वह नोएडा की एक कंपनी में काम करता है। वह वहां पर अकाउंटेंट है। वह शराब का सेवन नहीं करता है। उसकी शादी करीब 3 साल पहले हुई थी। शादी के बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी शराब पीने की आदी है। उसने पत्नी को कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानी। इसको लेकर कई बार उनका विवाद भी हो चुका है। अब अगर वह शराब लेकर नहीं गया तो उसकी पिटाई होगी।यह सुनकर पुलिसवालों के भी होश उड़ गए। उन्होंने उसको ठेके से शराब की बोतल दिलाई और वहां से जाने दिया।

मोदीनगर थाना प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर का कहना है कि युवक की पत्नी को शराब पीने की आदत है। डेढ़ माह से ठेके बंद होने के कारण उसकी पत्नी को शराब नहीं मिल रही थी। इस वजह से उसके घर पर विवाद हो रहा था। युवक को शराब की बोतल दिलाकर से यहां से भेज दिया गया है।

Share This Article