Highlight : रुद्रप्रयाग ब्रेकिंग : खाई में गिरा स्कूटी चालक, मौके पर ही मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुद्रप्रयाग ब्रेकिंग : खाई में गिरा स्कूटी चालक, मौके पर ही मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
1 kill in accident

1 kill in accident

रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर है। बता दें कि रुद्रप्रयाग में एक स्कूटी चालक वाहन समेत खाई में जा गिरी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी राहगीर ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का रेस्क्यू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिला नियंत्रण कक्ष से 12:15 बजे एसडीआरएफ को सूचना मिली कि पीडब्ल्यू कार्यालय के पास एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम समस्त रेस्क्यू उपकरणों के साथ निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के हमराह घटनास्थल के लिए रवाना हुई तो पाया गया कि एक व्यक्ति वाहन समेत खाई  में गिरा हुआ है। निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के द्वारा बताया गया कि स्कूटी चालक की खाई में गिर कर मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, स्कूटी चालक का शव खाई से निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Share This Article