Highlight : रुड़की ब्रेकिंग : देर रात ट्रक में लगी भयंकर आग, ट्रक के 12 टायर जलकर हुए राख - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुड़की ब्रेकिंग : देर रात ट्रक में लगी भयंकर आग, ट्रक के 12 टायर जलकर हुए राख

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा में बुधवार की रात करीब दो बजे अचानक ही एक ट्रक में आग लग गई। आसपास के लोगों के द्वारा आग को बुझाने का काफी कोशिश की गई लेकिन आग भीषण रुप धारण कर चुकी थी। मौके पर अपरा तफरी मच गई। वहीं जब लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम फायरमैन अतर सिंह राणा के नेतृत्व में तुरंत ही मौके पर पहुंची और घंटों की मेहनत के बाद आग पर पानी डालकर काबू पा लिया और एक बड़ा नुक्सान होने से बचा लिया जानकारी मिली है की अगर फायर ब्रिगेड की टीम कुछ देर बाद पहुँचती तो ट्रक की तेल की टंकी तक आग पहुँच सकती थी जिसके बाद बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुँच कर बड़े हादसे को टाल दिया। आग लगने की इस घटना में ट्रक के 12 टायर जलकर राख हो गए । अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। ट्रक चालक भी सुरक्षित है.

Share This Article