Highlight : सही निकली रिया चक्रवर्ती की कही बात, सारा अली खान ने किया कबूल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सही निकली रिया चक्रवर्ती की कही बात, सारा अली खान ने किया कबूल

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
#SushantTruthNow

#SushantTruthNow

सारा अली खान को एनसीबी ने सुशांत केस में ड्रग्स मामले में पूछताछ को लेकर समन भेजा ता। सारा 26 सितंबर को मुंबई में एनसीबी दफ्तर पहुंचीं। पूछताछ के दौरान सारा ने रिया की कही बात कबूली।  जी हां एनसीबी ने सारा से उनके और सुशांत के बीच के रिश्ते को लेकर सवाल किया था जिसमे सारा सारा ने कनफेस किया कि वे सुशांत के साथ रिलेशनशिप में थीं. सारा ने एनसीबी के सामने कबूला की उन्होंने सुशांत को डेट किया था. फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान ही सारा और सुशांत अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में थे लेकिन दोनों ने इस बात को कभी खुलकर नहीं स्वीकार कि वो रिलेशनशिप में है. सारा की डेब्यू फिल्म केदारनाथ साल 2018 में आई थी जिसमें उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत थे.दोनों को लेकर कई बातें की गई कि दोनों रिलेशनशिप में हैं लेकिन दोनों ने कभी कुबूल नहीं किया।

रिया ने एनसीबी से कही थी ये बात

पूछताछ के दौरान सारा अली खान ने बताया कि फरवरी 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग के दौरान दोनों का रिलेशनशिप शुरु हुआ था। इतना ही नहीं वह सुशांत के साथ उनके मुंबई स्थित रेसीडेंस केप्री हाइट्स में भी साथ रहने के लिए चली गई थीं. उन्होंने यह भी बताया कि वे थाईलैंड ट्रिप पर भी सुशांत के साथ गई थीं. आपको बता दें कि रिया ने एनसीबी को बताया कि थाईलैंड ट्रिप पर सुशांत के साथ सारा गई थी जो की सही निकली। सारा ने बताया कि वे सुशांत के लोनावला वाले फार्महाउस पर भी कई बार जा चुकी हैं.

एनसीबी की पूछताछ में  सारा ने ड्रग्स लेने की बात से साफ तौर पर इंकार किया है, लेकिन सिगरेट के सेवन करने की बात स्वीकारी है. एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया है कि सुशांत ड्रग्स लेते थे. ड्रग्स केस में सारा के अलावा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह सहित फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा को भी एनसीबी ने पूछताछ की है. इन सभी जान-मानी हस्तियों के नाम रिया ने एनसीबी की पूछताछ में बताए हैं.

Share This Article