Entertainment : बिग बॉस फिनाले के बाद मां से मिलने पहुंची राखी सावंत ने शेयर किया वीडियो, सलमान खान के लिए कही ये बात - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बिग बॉस फिनाले के बाद मां से मिलने पहुंची राखी सावंत ने शेयर किया वीडियो, सलमान खान के लिए कही ये बात

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
bigboss

bigboss

राखी सावंत की मां कैंसर से जूझ रही हैं और एक वीडियो शेयर कर दिखाया है कि उन्हें कीमो चढ़ रहा है। इस वीडियो में राखी की मां सलमान खान का शुक्रिया अदा कर ही हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना कर रही हैं। साथ ही राखी की मां ने सलमान खाना औऱ उनके भाइयों को यूंही आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।राखी सावंत ने अपने सोशल अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें हॉस्पिटल के कमरे में उनके साथ उनकी मां भी हैं।राखी सावंत की मां के गॉल ब्लैडर में एक बहुत बड़ाट्यूमर बताया गया है। राखी सावंत ने शो खत्म होने के बाद मां की कुछ तस्वीरें शेयर कर लोगों से उनके लिए प्रार्थना करने की बात भी कही थी।

वही बिग बॉस का फिनाले होने के बाद राखी सावंत मां को देखने अस्पताल पहुंची और अपनी मां का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में राखी की मां सलमान खान की ओर से मिली मदद के लिए उन्हें धन्यवाद कह रही हैं और उनके लिए ढेर सारी दुआएं करती दिख रही हैं।इस वीडियो में राखी सावंत की मां कह रही हैं, ‘सलमान जी, थैं यू बेटा, सोहेल जी थैंक यू। मेरा अभी कीमो चढ़ रहा है और मैं हॉस्पिटल में हूं। अब तक चार कीमो हो गए और अभी दो बाकी है, जिसके बाद मेरा ऑपरेशन होगा। थैंक यू सलमान जी, आपलोगों को परमेश्वर खूब आगे बढ़ाए। आपके साथ परमेश्वर है, आपकी हर एक मनोकामना पूरी हो।

Share This Article