Dehradun : देहरादून में बारिश से बढ़ी ठंड, धनोल्टी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून में बारिश से बढ़ी ठंड, धनोल्टी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsदेहरादून में बीते दिन से बारिश का सिलसिला जारी है। देर रात तेज हवाओं के साथ बारिश हुई तो वहीं सुबह भी तेज बारिश के साथ ओले गिरे। भारी बारिश औऱ ओले गिरने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।

बात करें पहाड़ी क्षेत्रों की तो पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई और पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से ढक गए। कई जगहों में बारिश से जल भराव हुआ।बात करें चमोली की तो चमोली में बारिश हुई। उत्तरकाशी में हल्की बारिश हुई। धनोल्टी, बदरीनाथ, हेमकुंड सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। बदरीनाथ नेशनल हाईवे तीन धारा के पास मलबा आने से बंद हो गया था। जिसे बाद में खोल दिया गया। हालांकि यहां पहाड़ी से अभी भी लगातार मलबा गिर रहा है। नई टिहरी में गुरुवार रात सुबह तक जमकर बारिश होती रही। फिलहाल बादल छाए हुए हैं। श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश बंद है। लेकिन आसमान में बादल हैं।

Share This Article