कानपुर : कानपुर से बड़ी खबर है। जी हां कानपुर में एक बार फिर से कोरोना योद्धाआों पर हमला किया गया है।
मामला कानपुर शहर के बजरिया थाने के गुलाब घोसी मस्जिद इलाके का है। जहां पुलिस टीम और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये लोगों को लेने गई थी लेकिन वहां केलोगों ने उन पर पत्थरबाजी की और साथ ही तेजाब की बोतलें भी फेंकी। खबर है कि इससे पुलिसकर्मियों के पकड़े भी जले हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 10 अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक पश्चिम के अनुसार बुधवार शाम कोविड-19 संक्रमित रोगी के संपर्क में आये नौ लोगों को लेने पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पहुंची। जब स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी वहां से जाने लगे तो मोहल्ले के लोगों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया। वहीं इसके बाद हमला करने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई।