Highlight : 'ललिता' से 'ललित' बना पुलिस कांस्टेबल, खूबसूरत महिला के साथ हुई शादी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘ललिता’ से ‘ललित’ बना पुलिस कांस्टेबल, खूबसूरत महिला के साथ हुई शादी

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
amit shah

amit shahएक पुलिस कांस्टेबल दो साल पहले ललिता था यानी की महिला था जो की ललित बना यानी की पुरुष बना और उसने नई जिंदगी की शुरुआत की जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं होगा लेकिन जो भी हो उसका एक बड़ा सपना पूरा हुआ। जी हां एक पुलिसकर्मी दो साल पहले सेक्स चेंज ऑपरेशन के जरिए पुरुष बना था. जिसने अब रविवार को एक महिला से शादी हुई.

बता दें कि 32 वर्षीय ललित कुमार साल्वे दो साल पहले तक ललिता नाम से अपनी जिंदगी जी रहे थे. मुंबई के सेंट जॉर्ज अस्पताल में 2018 में उनकी सर्जरी हुई. वहीं अब ललित की शादी औरंगाबाद के एक मंदिर में सीमा के साथ हुई. हालांकि शादी सादे तरीके से हुई, लेकिन ललित के मुताबिक उसका बड़ा सपना पूरा हो गया.

ललित का कहना है कि बचपन में हर कोई सोचता है कि उसकी शादी कैसे होगी. जैसे मैंने बड़ा होना शुरू किया, मेरी लड़का बनने के लिए सेक्स चेंज की इच्छा से वो सपने टूट गए. सर्जरी से पहले और बाद में मैं बहुत सी चीजों से गुजरा. कहा कि उनकी जीवन साथी को उनके अतीत के बारे में सब कुछ पता है और वो उसका सम्मान करती है. ललित ने कहा मैं सोचता था कि शादी मेरे भाग्य में नहीं है. ये अहसास जब मैं दूसरों की शादी में जाता था तो और सालता था. सीमा भी कहती है, उसके लिए विश्वास करना मुश्किल था कि उसकी शादी मेरे साथ हो रही है. उसने शादी के लिए हां करने से पहले मुझे जानने की कोशिश की. वो मेरा सम्मान करती है और हमारे माता-पिता खुश हैं

पुलिस अधीक्षक को दिया था सेक्स चेंज ऑपरेशन के लिए आवेदन

वहीं जानकारी मिली है कि इस विवाहित जोड़े का आज बीड के राजेगांव में रिसेप्शन का आयोजन किया जा रहा है. ललित ने जानकारी दी कि 2010 मे उसे पुरुष बनने की इच्छा हुई. 2016 में 28 साल की उम्र में ललित ने जेंडर बदलने का फैसला किया. इसके लिए कई टेस्ट किए गए. इनसे साफ हुआ कि उसके महिला गुप्तांग नहीं है और पुरुष गुप्तांग अंदर दबा हुआ है. साल 2017 में ललित ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर सेक्स चेंज ऑपरेशन के लिए अर्जी दी. हालांकि पहले यह आवेदन नामंजूर कर दिया गया था. लेकिन बाद में तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दखल से सेक्स चेंज ऑपरेशन की मंजूरी मिल गई.

Share This Article