Champawat : VIDEO : इंडियन आइडल के मंच पर पवनदीप राजन ने गाया उत्तराखंड का 'मांगल गीत', जज हुए कायल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIDEO : इंडियन आइडल के मंच पर पवनदीप राजन ने गाया उत्तराखंड का ‘मांगल गीत’, जज हुए कायल

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
pawan deep rajan

उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने एक बार फिर से उत्तराखंड को अलग पहचान दिलाई है। मूल रुप से चंपावत निवासी पवनदीप राजन ने बीते दो दिन पहले इंडियन आइडल में जजों के सामने उत्तराखंड का प्रसिद्ध मांगल गीत दैणा होया खोली का गणेशाय गाया। उत्तराखंड के इस मांगल गीत का जज नेहा कक्कड़, विशाल डडलानी और हिमेश रेशमिया ने लुत्फ उठाया। हिमेश इस गीत के दिवाने हो गए। वहीं पवन दीप राजन कई मंचों पर उत्तराखंड को अलग पहचान दिला चुके हैं। बता दें कि इससे पहले भी पवनदीप कई रियालिटी शो में अपनी किस्मत अजमा चुके हैं और कई मंचों पर उत्तराखंड के गीतों को अलग पहचान दिला चुके हैं। बीते एक रियालिटी शो में सिंगर ऊषा उथुप ने भी पवनदीप से उत्तराखंड का गीत गाने की अपील की थी। पवनदीप ने अफने पहाड़ी गाने से जजों का दिल जीत लिया था। ऊषा उथुप की अपील पर पवनदीप ने फूल फूलनिया फूल की घाटी, नंदा देवी छा या, जागेश्वर धामा, प्यारी जन्मभूमि मेरो पहाडा़ गाना गाया जिसने जजों का दिल जीत लिया।

Share This Article