Highlight : तंगधार में पाकिस्तान की ताबड़तोड़ गोलाबारी, घर कराए गए खाली, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तंगधार में पाकिस्तान की ताबड़तोड़ गोलाबारी, घर कराए गए खाली, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Cease fire violation

Cease fire violation

तंगधार में पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीज फायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान ने ताबड़तोड़ गोलाबारी की जिसका सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। वहां रह रहे लोगों को वहां से हटाया गया है और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। बता दें कि पाकिस्तान सेना अक्सर सीज फायर का उल्लंघन करती आ रही है। इससे लोगों में भी खौफ है।

बता दें कि तंगधार की करीब 61 हजार की आबादी इस डर में जीती है कि पता नहीं कब पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी हो जाए और कब उन्हें जान-माल का नुकसान उठाना पड़े। तंगधार की भौगोलिक स्थिति इस तरह से है कि तीन तरफ से पाकिस्तान गोले बरसा सकता है। यहां साल 2002 तक सीज फायर का बहुत ज्यादा उल्लंघन होता था लेकिन फिर कुछ सालों के लिए गोलाबारी बंद हुई। अब पिछले साल से फिर से इस इलाके में पाकिस्तान सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है। इसी साल जुलाई महीने में पाकिस्तान की गोलाबारी में 2 सिविलियंस की मौत हो गई और एक घायल हुआ।

Share This Article