Highlight : नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी ने लगाए यौन शोषण और धोखाधड़ी के आरोप, केस दर्ज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी ने लगाए यौन शोषण और धोखाधड़ी के आरोप, केस दर्ज

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Actor Nawazuddin Siddiqui

Actor Nawazuddin Siddiqui

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी से अलग रह रहीं उनकी पत्नी ने उन पर यौन शोषण और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है और बुधवार को उनके खिलाफ मुंबई के वर्सोवा उपनगरीय पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। वहीं दूसरी ओर उनके भाई शमास नवाब सिद्दीकी उनके बचाव में सामने आए हैं. शमास ने दावा किया है कि लगाए गए आरोप झूठे हैं और वह इस मामले को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. आलिया द्वारा वसोर्वा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद शमास ने ट्वीट कर अपनी बात रखी.

शमास ने ट्वीट कर लिखा कि मैं कभी भागा था ही नहीं, मैं अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रहा था और मेरे खिलाफ लगाए गए झूठे आरोपों पर माननीय बॉम्बे हाईकोर्ट ने रोक लगा दी. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ भी लगाए गए आरोप झूठे हैं और हम इसके लिए भी माननीय बीएचसी (बॉम्बे हाईकोर्ट) का रूख करेंगे. उसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में हैशटैगसत्यमेवजयते भी टैग किया.

आलिया ने पिछले सप्ताह एक अन्य शिकायत के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित बुढाना पुलिस थाने में अपना बयान दर्ज कराया था। उक्त शिकायत उन्होंने नवाजुद्दीन और उनके परिवार के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ दर्ज करायी थी।

Share This Article