Nainital : नैनीताल हाईकोर्ट आज से बंद, जानिए कब खुलेगा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नैनीताल हाईकोर्ट आज से बंद, जानिए कब खुलेगा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
uttarakhand-highcourt.jpg-

uttarakhand-highcourt.jpg-NAINITAL HIGH COURTनैनीताल हाईकोर्ट में आज और कल यानी की रविवार को छुट्टी है। वहीं बता दें कि नैनीताल हाईकोर्ट में आज से 21 तक छुट्टी रहेगी। यानी की 5 दिन तक हाईकोर्ट बंद रहेगा। आपको बता दें कि 18 जनवरी से 21 फरवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। चूंकि, शनिवार और रविवार को हाईकोर्ट में छुट्टी रहती है, इसलिए हाईकोर्ट आज यानी की शनिवार से ही बंद हो जाएगा। हाईकोर्ट अब 22 फरवरी को खुलेगा।  हालांकि, शीतकालीन अवकाश के दौरान 18 से 24 जनवरी तक न्यायमूर्ति एनएस धानिक, 25 से 31 जनवरी तक न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा, 1 से 7 फरवरी तक न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे, 8 से 14 फरवरी तक न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, 15 से 21 फरवरी तक न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी आवश्यक मामलों की सुनवाई करेंगे।

Share This Article