
प्रदेश के कई जिले के कई लोग दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए हैं। ये लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर घर वापसी कर रहे हैं। संबंधित प्रदेश की सरकार से उत्तराखंड सरकार आपस मे संपर्क कर इनको यहां तक लाने की व्यवस्था कर रही है। रुद्रपुर बॉर्डर से अपने वाहनों से ओर ट्रेन मार्ग से आने वाले जिले के निवासियों की बसों को सीधे राधा स्वामी सत्संग व्यास ले जाया जा रहा है। यहां से स्केंनिंग के बाद संबंधित क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। वहां भी जांच की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
नोडल अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि सरकार द्वारा जिले में अब तक एक हजार से अधिक प्रवासियों को वापस लाया गया है इसके वाला एक हजार से अधिक लोग अपने वाहन से वापस आये है सभी को स्वास्थ परीक्षण के बाद क्वारंटाइन किया गया है। इसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन करते हुए उनके घर भेजने की कार्यवाही की गई है।