देहरादून : उत्तराखंड मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को एक बार फिर से बारिश, ओलावृष्टि समेत आंधी की चेतावनी जारी की है। आज प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं विभाग ने ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश की आशंका जताई है।
मौसम के अनुसार 5 और 6 मई को राज्य के ज्यादातर इलाकों में बादल छाये रहने के आसार है। साथ ही पहाड़ी इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। इसी के साथ मौसम विभाग ने कई जगह बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई जिलों में 50 से 60 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। मौसम विभाग ने खास तौर पर पहाड़ी जिले उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बादल गरजने और बिजली के साथ बारिश की आशंका जताई है।