Dehradun : उत्तराखंडी व्यंजन बनाकर हरीश रावत को भेजें वीडियो और बताए नाम, पाएं इनाम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंडी व्यंजन बनाकर हरीश रावत को भेजें वीडियो और बताए नाम, पाएं इनाम

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ayodhaya ram mandir

ayodhaya ram mandirअक्सर पहाड़़ी व्यजनों का स्वाद अपने मित्रों और कार्यकर्ताओं को चखाने वाले पूर्व सीएम हरीश रावत घी संक्रांत पर प्रदेश की महिलाओं के लिए कुछ खास लेकर आ रहे हैं। जी हां संक्रांत के मौके पर हरदा महिलाओं के लिए उत्तराखंडी व्यंजन बनाने की प्रतियोगिता लेकर आए हैं जिसमे महिलाओं को इनाम राशी जीतने का मौक मिलेगा। आपको बता दें कि ये पहाड़ी व्यंजन बनाने की प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी। आपको करना ये है कि आपको अपनी पहाड़ी डिश बनाकर सजाकर इसका वीडियो बनाकर हरीश रावत को व्हाट्सऐप पर भेजे। हरीश रावत ने नंबर भी उपलब्ध कराया है जिनपर आप वीडियो बनाकर भेज सकते हैं। बता दें कि जिसकी डिश जल्दी बनेगी उसकी रेसिपी और सजावट अच्छी और पूरी जानकारी दी जाएगी तो वो जीत सकते हैं. जीतने वालों को नगद राशि इनाम में दी जाएगी। हरीश रावत इस प्रतियोगिता का आयोजन दानी_देवी मेमोरियल ट्रस्ट के बैनर तले कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता को नाम दिया है “स्व. श्रीमती मालती बिष्ट उत्तराखण्डी व्यंजन वर्चुअल प्रतियोगिता।

आपको बता देंं कि पहले स्थान पर आने वाले के 5000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं दूसरे नंबर पर दो लोगों को चुना जाएगा और दो लोगों को 3000-3000 हजार रुपये मिलेंगे। थर्ड पर भी दो लोगों को चुना जाएगा जिन्हे 2-2 हजार रुपये मिलेंगे। चार सांत्वना पुरस्कार में एक-एक हजार रुपये नकद दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड का व्यंजन ही बनाना होगा। केवल महिलाएं ही इसमें भाग ले सकती हैं। तीन मिनट के भीतर व्यंजन का नाम, बनाने का तरीका, इस्तेमाल सामग्री का ब्योरा देना होगा। रावत के अनुसार 14 से 16 अगस्त के बीच कभी भी वीडियो व्हाटसऐप किया जा सकता है।  19 तारीख को प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की जाएगी। उत्तराखंड से बाहर रहने वाले महिलाएं भी इसमें शामिल हो सकती हैं।

इन व्हाट्सएप नंबर पर भेजें वीडियो

 9927512714 और  8218171781

Share This Article