Big News : बड़ा हादसा : ट्रक में जा घुसी स्लीपर बस, 16 की मौत, 110 लोग थे सवार! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ा हादसा : ट्रक में जा घुसी स्लीपर बस, 16 की मौत, 110 लोग थे सवार!

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
amit shah

amit shahदिल्ली से बिहार के मोतिहारी जा रही स्लीपर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार रात करीब 11 बजे ट्रक में जा घुसी जिसमे 16 यात्रियों की मारे जाने की खबर है जबति 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं। खबर है कि घायलो में से 10 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। घायलों का इलाज सैफई स्थित पीजीआई और निजी अस्पतालों में चल रहा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए जांच के निर्देश

घायल यात्री के अनुसार बस में 110 लोग सवार थे जबकि एएनआई के ट्वीट के अनुसार बस में 40 से 45 लोग सवार थे।मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बस दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए डीएम व एसपी को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। एडीजी व आईजी भी मौके पर पहुंचे।

जानकारी मिली है कि निजी बस जब हाईवे भदाव गांव के पास पहुंची तो बेकाबू होकर एक ट्रक में पीछे से टकरा गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस की सूचना देकर रेस्क्यू कार्य जारी किया। तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। एडीजी जोन और आईजी रेंज भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मृतकों में फिरोजाबाद, देवरिया, दिल्ली और बिहार के अलग-अलग शहरों के रहने वाले थे।

Share This Article