Big News : उत्तराखंड ब्रेकिंग : महिला कांस्टेबल की संदिग्ध मौत, पंखे से लटका मिला शव, मौके पर पहुंचे आला अधिकारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : महिला कांस्टेबल की संदिग्ध मौत, पंखे से लटका मिला शव, मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Constable death in haridwar

Constable death in haridwar

हरिद्वार आरपीएफ में तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल की संदिग्ध्ध परिस्थितियों मैं मौत हो गई। इससेेेे पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है जानकारीी मिली मृतक कांस्टेबल का नाम मनुजा हैै जो कि हरिद्वार रेलवेे कॉलोनी के क्वार्टर में रहती थी। शनिवार को उसकेे कमरे में उसका शव पंखे सेे लटका हुआ मिला, जिससे आसपास सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की गई।

सूचना पाकर मौके पर आरपीएफ और हरिद्वार पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने शव को पंखे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि महिला कांस्टेबल की हत्या की गई है या ये आत्महत्या है। पुलिस यह जांच भी कर रही है कि अगर यह आत्महत्या है तो महिला कॉन्स्टेबल ने आत्महत्या किस कारण की? पुलिस जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार महिला कांस्टेबल की 2021 में ही हरिद्वार आरपीएफ में तैनाती हुई थी.

Share This Article