Haridwar : लक्सर : बाहर लंबी लाइन में खड़े रह गए लोग, अंदर वैक्सीन हो गई खत्म, फिर हुआ हंगामा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लक्सर : बाहर लंबी लाइन में खड़े रह गए लोग, अंदर वैक्सीन हो गई खत्म, फिर हुआ हंगामा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news
Breaking uttarakhand news
खबर लक्सर से है, जहां आज बीआरसी में सेक्शन साइट पर कोविड के टीके की पहली डोज खत्म हो गई जिससे लोगों का पारा चढ़ गया । लोग पहली डोज के लिए लंबी कतार में खड़े रह गए। डोज खत्म होने के बाद लाइन में खड़े लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया जिनको बमुश्किल शांत कराया गया।
आपको बताते चलें लक्ष्य सीएससी को 3 दिन पहले कोरोना के पहले टीके के लिए कोविडशील्ड की 1500 डोज मिली थी जिसमें लकसर सीएचसी कहीं जगह सेक्शन साइट बनाकर टीकाकरण कर रही थी। आज सुबह पहले ठेके के कुल 220 डोज़ बाकी थी। बीआरसी  सेक्शन साइट पर टीका लगवाने के लिए लोगों की भारी भरकम भीड़ जुटी हुई थी। जिसमें अधिकतर लोग पहली डोज लगवाने के लिए लाइनों में खड़े थे। वैक्सीन खत्म होने का पता चलते ही लाइन में खड़े लोगों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। टीकाकरण कर रही टीम ने लोगों को जिले से और वैक्सीन शाम तकआने की बात कहकर लोगों को बमुश्किल शांत कराया।
वहीं वैक्सीनेशन करने वाले डॉक्टर से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन नहीं कर पा रहे है। अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। और इस और प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा है।
Share This Article