Big News : मुंबई की तरह देहरादून में भी ड्रग्स पैडलर्स पर शिकंजा कसने की तैयारी, एक्शन में DIG जोशी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मुंबई की तरह देहरादून में भी ड्रग्स पैडलर्स पर शिकंजा कसने की तैयारी, एक्शन में DIG जोशी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
DIG ARUN MOHAN

DIG ARUN MOHAN

देहरादून : मुंबई की तरह देहरादून में भी ड्रग्स कारोबारी और नशा तस्करों पर दून पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी में है। मुंबई में जहां एनसीबी ड्रग्स तस्करों पर शिकंजा कसे है तो वहीं देहरादून में दून पुलिस नशा खोरों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार को देखते हुए दून पुलिस ऑपरेशन सत्य चलाने जा रही है। 1 अक्टूबर से शुरू होने वाला ये अभियान 30 दिनों तक चलेगा जिसमे ड्रग्स कर बड़ा एक्शन पुलिस करेगी। इस अभियान में राजधानी के सभी मुहल्लों में नशे के कारोबारियों पर एक्शन किया जाएगा।पुलिस के रेडार में होंगे वो ड्रग्स पैडलर जो नाबालिग बच्चों से भी नशे का कारोबार फैलाते हैं।

अभियान की कमान एसपी क्राइम लोकजीत सिंह को सौंपी

आपको बता दें कि देहरादून में बरेली, सहारनपुर और हिमांचल से नशा पहुंचता है जिस पर अब पुलिस इस अभियान से कार्रवाई करेगी। इस पर एसएसपी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि सख्त एक्शन से ही नशे को राजधानी से दूर किया जा सकता है। अभियान एसपी क्राइम लोकजीत सिंह को सौंपा गया है जिनके नेतृत्व में एक महीने तक चलने वाला ऑपरेशन सत्य नशे के कारोबारियों का नेटवर्क तो तोड़ेगा ही साथ ही बच्चों को नशे से दूर रहने की जानकारी भी देगा।साथ ही कोई नाबालिग नशे के कारोबार में पुलिस पकड़ती है तो बच्चे के परिजनों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article