Haridwar : लक्सर : आइये जानिए कोरोना वायरस से बचाव के तरीके और कैसे करें लोगों को जागरुक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लक्सर : आइये जानिए कोरोना वायरस से बचाव के तरीके और कैसे करें लोगों को जागरुक

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

लक्सर : चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस 122 देशों में पहुंच गया है। दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक 4600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है…सरकारें कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरुक करने पर ध्यान दे रही हैं। पूरे देश औऱ दुनिया में कोरोनावायरस को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। वहीं सोशल मीडिया पर भी कोरोना वायरस को लेकर तरह-तरह की खबरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिससे पूरा देश की जनता सहमी हुई है। देश के कुछ राज्यों में इस वायरस की चपेट में कई लोग आ चुके हैं जबकि दो मौतें भी कोरोना वायरस से हो चुकी है।

उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसी के मद्देनजर लोगों को जागरुक रहने की जरुरत है। कोरोना वायरस से कैसे बचा जा सकता है और कैसे खुद और लोगों को जागरुक किया जा सकता है इसको लेकर लक्सर के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा से बात की हमारे संवाददाता गोविन्द चौधरी ने।
ये हैं वायरस से बचाव के तरीके—
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि इस वायरस से बचने के लिए भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने का परहेज करें। एक दूसरे से हाथ ना मिलाएं। साथ ही हाथों को बार बार धोएं। बाहर की खाने-पीने की खुली चीजों का सेवन ना करें।
जागरुक
लोगों को सेनिटाइजर इस्तेमाल करने की सलाह दें
मास्क का प्रयोग करने की सलाह दें।
Share This Article