बीते दिनों कानपुर दहल उठा। एक साथ 8 पुलिसकर्मियों की शहादत से पूरा देश थर्रा उठा। वहीं कुख्यात 36 घंटे बाद भी फरार है। हालांकि उसकी तलाश जोरों शोरों पर है। कई जिलों को अलर्ट पर ऱखा गया है। साथ ही यूपी की 40 थानों की पुलिस कुख्यात की खोज में लगी है।
10 साल पहले होचुकी ही भूमि विवाद में भाई की हत्या
वहीं बता दें कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के एक भाई की हत्या हो चुकी है। पिता रामकुमार दुबे गांव में ही रहते हैं। जिस घर में विकाश दुबे ने पुलिस पर फाइरिंग की उसी घर में पिता रहते थे जिसे पुलिस ने ढहा दिया। विकास दुबे के पिता इस वक्त वो मानसिक रूप से कमजोर हैं। रामकुमार दुबे के तीन बेटे थे जिनमे विकास दुबे, अवनीश और दीपू थे। जानकारी मिली है कि 10 साल पहले भूमि विवाद में अविनाश दुबे की हत्या हो चुकी है। विकास की मां सरला दुबे छोटे भाई दीपू के साथ लखनऊ में रहती हैं।
विकास दुबे की पत्नी और दो बेटों के शाथ रहता था लखनऊ
जानकारी मिली है कि अपराध की दुनिया में कदम रखने के बाद विकास अपनी पत्नी रिचा दुबे और दो बेटों आकाश और शानू के साथ लखनऊ में रहता है। विकास के बेटों को कभी ग्रामीणों ने नहीं देखा लेकिन सिर्फ नाम ही सुना है। विकास ने सालों पहले कानपुर निवासी बदमाश राजू खुल्लर की बहन से शादी की थी जिसे अब लोग रिचा के नाम से जानते हैं।
रूस में रहकर एमबीबीएस की तैयारी कर रहा बेटा
विकास की मां ने बताया कि विकास ने कानपुर के शास्त्रीनगर निवासी रुचि से लव मैरिज की थी। उसका एक बेटा आकाश रूस में रहकर एमबीबीएस की तैयारी कर रहा है, जबकि दूसरा बेटा शांतनु यहां पीजीआई के एल्डिको स्थित मिलेनियम स्कूल में हाईस्कूल का छात्र है। वहीं छोटे भाई दीपू प्रकाश की पत्नी अंजलि कानपुर के बिकरु गांव में 10 साल से प्रधान है। उसका बेटा गुनगुन व राम पीजीआई के एल्डिको स्थित एलपीएस स्कूल में पढ़ते हैं।
तत्कालीन राष्ट्रपति कर चुके हैं भाई की बीवी को सम्मानित
उन्होंने बताया छोटे बेटे दीपू की पत्नी अंजलि के काम से खुश होकर तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सम्मानित भी कर चुके हैं। बोलीं छोटी बहू अंजलि का इस सबसे कोई लेना-देना नहीं है। मां सरला ने बताया कि उनके पति रामकुमार गांव में ही रहते हैं। लंबे अरसे से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई है।