Highlight : पूछताछ में IPS ने जड़ा रिया को थप्पड़, सुशांत के फैंस हुए खुश? जानिए क्या है सच्चाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पूछताछ में IPS ने जड़ा रिया को थप्पड़, सुशांत के फैंस हुए खुश? जानिए क्या है सच्चाई

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
#SushantTruthNow

सुशांत केस में सीबीआई की जांच जारी है। अब तक कइयों से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है। आज लगातार तीसरे दिन सीबीआई की रिया से पूछताछ जारी है। वहीं सीबीआई ने सुशांत की बहन मीतू सिंह को समन भेजा है जिससे कल पूछताछ की जाएगी। वहीं सुशांत के पूरे परिवार से पूछताछ की जाएगी। एक बार फिर से सुशांत का परिवार और रिया आमने सामने होंगे। वहीं इस केस में एक ओऱ खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमे कहा जा रहा है कि सीबीआई रिया के बयानों पर संतुष्ट नहीं है और रिया जांच में कॉपरेट नहीं कर ही है औऱ इसी कारण आईपीएस ने रिया को थप्पड़ ज़ड़ दिया है. आपको बता दें कि शनिवार के दिन से ही सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती हैशटैग से अधिक ये खबर चर्चाओं में है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच के वक्त उन्हें जोरदार का थप्पड़ खाना पड़ा है.

#SushantTruthNow

दरअसल सोशल मीडिया के जरिए लोगों का कहना है कि रिया चक्रवर्ती को थप्पड़ जड़ा है. ये दावा इस बात को लेकर किया जा रहा है कि सुशांत के मामले में रिया पूछताछ के दौरान कॉपरेट नहीं कर रही थीं इसलिए आईपीएस अधिकारी नुपुर प्रसाद ने रिया को एक जोरदार का तमाचा जड़ दिया है. फिलहाल इस खबर को लेकर अभी तक कहीं से भी किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इसके बाद भी एक्टर के फैंस के बीच ये खुशी मनाई जा रही है कि रिया चक्रवर्ती को करारा थप्पड़ जड़ा है। लेकिन इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन रिया को थप्पड़ जडने की खबर हैशटैगके साथ वायरल हो रही है. वहीं जब इस खबर की सच्चाई पता लगाने की कोशिश की गई तो सामने आया कि ये खबर कुछ लोगों की ओर से एक प्राइवेट चैनल का सोर्स देकर फैलाई गई है.

बता दें कि शनिवार के दिन काफी तेजी से ये खबर ट्रेंड हो रही थी कि सीबीआई के साथ मौजूद एक आईपीएस अधिकारी ने रिया को थप्पड़ मारा  है. यहां तक कि कुछ लोगों ने पोस्ट के साथ रिया और एक महिला आईपीएस अधिकारी की वर्दी वाली तस्वीर भी लगाई है. लेकिन जब इसके बारे में सच्चाई की छानबीन की गई तो पता चला कि सोशल मीडिया पर केवल एक अफवाह फैलाई जा रही है. क्योंकि अभी तक दो दिन की पूछताछ में किसी भी अधिकारी ने रिया को थप्पड़ नहीं मारा है, और न ही ऐसी कोई खबर आई है कि रिया ने पूछताछ में कॉपरेट नहीं किया है. यहां तक कि इस तरह का बयान रिया की ओर से भी नहीं दिया गया है.

Share This Article