Dehradun : ऋषिकेश पुलिस को बड़ी कामयाबी, 9 लाख रुपये की 130 पेटी शराब जब्त - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऋषिकेश पुलिस को बड़ी कामयाबी, 9 लाख रुपये की 130 पेटी शराब जब्त

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsऋषिकेश : तीर्थनगरी ऋषिकेश पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जी हां चेकिंग के दौरान पुलिस ने 9 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत की छत्तीसगढ़ मार्का की 130 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की। साथ ही वाहन को भी सीज किया। लेकिन शराब तस्कर गुरुचरण और उसका बेटा मौके से फरार हो गए जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस से जानकारी मिली है कि दो तस्करों में से एक तस्कर गुरु चरण पहले भी कई बार शराब और चरस तस्करी में जेल जा चुका है।

दरअसल डीआईजी के निर्देश पर जिले भर में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सुबह, शाम और देर रात चेकिंग की जा रही है। जिसको देखते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के निर्देश पर ऋषिकेश क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर पुलिस द्वारा चेकिंग की गई और तस्करों के ठिकानों की सूचना पर वहां दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से अहम सूचना मिली।

आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी

सूचना पर पुलिस लक्कड़ घाट श्यामपुर ऋषिकेश में ध्यान मंदिर के पास एक निर्माणाधीन मकान के पास पहुंची जहां पुलिस को छोटा हाथी UK07-CC-1340 में तस्करी कर ले जाई जा रही अवैध 130 पेटी अंग्रेजी शराब मारका पार्टी स्पेशल डीलक्स व्हिस्की (छत्तीसगढ़) बरामद हुई। मौके से शराब तस्कर गुरुचरण व उसका पुत्र प्रदीप फरार हो गया है। जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है और सीसीटीवी से नजर बनाए हुए हैं।

एक आरोपी पर कई मुकदमे हैं दर्ज

पुलिस से जानकारी मिली कि उपरोक्त आरोपी गुरुचरण उर्फ मुन्ना कोतवाली ऋषिकेश का दुराचारी भी है औऱ इससे पहले कई बार शराब एवं चरस तस्करी में जेल जा चुका है। आरोपी गुरु चरण के विरुद्ध कुल 38 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें 36 मुकदमे कोतवाली ऋषिकेश 01 मुकदमा थाना मुनी की रेती और 01 थाना रायवाला में पंजीकृत है। जिनमें 15 मुकदमे आबकारी अधिनियम, 14 मुकदमे एनडीपीएस अधिनियम, 07 मुकदमे गुंडा/गैंगस्टर अधिनियम, 02 मुकदमे आर्म एक्ट, के हैं।

फरार नशा तस्करों का नाम पता  

1- गुरु चरण उर्फ मुन्ना पुत्र सुभाष कुमार निवासी 169 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश

2- प्रदीप कुमार पुत्र गुरु चरण उर्फ मुन्ना निवासी 169 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश

Share This Article