Haridwar : लक्सर : सुविधाओं का मोहताज बना स्वास्थ्य केंद्र, डॉक्टर के 11 पद स्वीकृत लेकिन काम कर रहे सिर्फ 3 - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लक्सर : सुविधाओं का मोहताज बना स्वास्थ्य केंद्र, डॉक्टर के 11 पद स्वीकृत लेकिन काम कर रहे सिर्फ 3

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
Breaking uttarakhand news
Breaking uttarakhand news

लक्सर : लक्सर में कहने को तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है जो काफी लंबे समय से महज 3 डॉक्टर के सहारे राम भरोसे लक्सर की जनता को अपनी सेवाएं दे रहा है। लेकिन अगर इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं की बात करें तो इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं नाममात्र ही है आपको बता दें कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों के 11 पद स्वीकृत हैं लेकिन यहां केवल 3 डॉक्टर ही कार्यरत हैं।

एक्स-रे मशीन लगाई लेकिन नहीं हुआ कोई डॉक्टर स्वीकृत

लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जच्चा बच्चा के लिए भी कोई विशेष सुविधा नहीं है. लक्सर के इस राजकीय सरकारी अस्पताल के ऊपर लाखों की आबादी के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी है. इस राजकीय अस्पताल में एक्स-रे मशीन लगा तो दी गई लेकिन उसका लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि आज तक इस मशीन के लिए कोई भी डॉक्टर स्वीकृत नहीं हुआ है। बात की जाए गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड की तो उन्हें भी प्राइवेट अस्पतालों में ही जाना पड़ता है।कहने को तो यहां पैथोलॉजी सेंटर भी बनाया गया है लेकिन उसमें भी सभी सुविधाएं मरीजों को नहीं मिल पाती और यहां आने वाले मरीजों को ज्यादातर स्वास्थ्य परीक्षण बाहर ही कराने पड़ते हैं। दूरदराज से आने वाले मरीजों को कई बार डॉक्टर ना मिलने के कारण बहुत बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है गरीब लोगों को डॉक्टर ना होने के कारण रुड़की या हरिद्वार या बहार के डॉक्टरों की मदद लेनी पड़ती है। जिसमें उनका भारी भरकम पैसा खर्च होता है

अस्पताल में ना ही एक्सरे व अल्ट्रासाउंड की कोई सुविधा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर में अपना स्वास्थ्य का परीक्षण कराने आए मरीजों से जब बात की गई तो मरीजों ने बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र में न हीं तो समय पर डॉक्टर मिल पाते हैं और ना ही स्वास्थ्य परीक्षण करने के साधन मौजूद हैं। यहां पर न हीं तो पूरे टेस्ट हो पाते हैं और ना ही एक्सरे व अल्ट्रासाउंड की कोई सुविधा हैं। गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड करने की यहां कोई सुविधा नहीं है अगर छोटे बच्चों को किसी तरह की कोई समस्या हो जाती है तो उसका स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए भी यहां डॉक्टर उपलब्ध नहीं है राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डिस्पेंसरी में सभी दवाइयां  उपलब्ध नहीं हो पाती  जिनके लिए बाजार में  भटकना पड़ता है।

11 डॉक्टरों के पद लेकिन केवल 3 डॉक्टर ही कार्यरत

लक्सर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल वर्मा ने कहा कि राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर में चिकित्सकों की भारी कमी के कारण बहुत सारी ऐसी सुविधाएं हैं जो मरीजों को नहीं मिल पा रही है. उन्होंने बताया कि यहां अल्ट्रासाउंड सुविधा नहीं है. डॉ अनिल वर्मा ने यह भी माना कि लक्सर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों के डॉक्टर व जनरल सर्जन की भी कोई सुविधा नहीं है जबकि यहां 11 डॉक्टरों की सीट है लेकिन मौके पर केवल 3 डॉक्टर ही कार्यरत हैं। जिसके कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं पर भारी असर पड़ रहा है। और दूरदराज से आने वाले मरीजों को सभी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।

जहां एक तरफ सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का लाख दावा करती हैं। वहीं लक्सर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर यह दावे खोखले और हवा हवाई होते नजर आ रहे हैं बरहाल देखना होगा की इस अस्पताल में डॉक्टरों की भरपाई ओर आने वाले मरीजों को लाभ कब तक मिल पाता है।

Share This Article