Haridwar : हरिद्वार पुलिस ने लगाई नेकी की चारपाई, लोगों के लिए सब्जी वाले बने पुलिसकर्मी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार पुलिस ने लगाई नेकी की चारपाई, लोगों के लिए सब्जी वाले बने पुलिसकर्मी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnu uttarakhand news

हरिद्वार : उत्तराखंड पुलिस ने लोगों को कोरोना से बचाने और कोरोना की चेन को तोड़ने की ठानी है। इसलिए हरिद्वार पुलिस के जवान लोगों के लिए सब्जी वाले बन बैठे हैं। निर्धारित समय के बीच अक्सर देखा जा रहा है कि सब्जी खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ जमा हो रही है। जिससे कोरोना से संक्रमित होने का खतरा है। वहीं इसी खतरे को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने एक नए मुहिम की शुरुआत की।

वहीं लोगों को कोरोना से बचाने के लिए एसएसपी अबुदई सेंथिल के निर्देश पर पुलिस उम्दा काम कर रही है।जी हां बीते दिन हरिद्वार की हर की पैड़ी में अलग ही नजारा देखने को मिला। लोगों को सुरक्षित ऱखने को कोरोना की रोकथाम के लिए हर की पैड़ी पुलिस सब्जी वाली बन बैठी है। जी हां वीडियो में आप देख सकते हैं कि सब्जी खरीददारी के लिए आए लोगों से कैसे पुलिसकर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रही है। वहीं एक पुलिसकर्मी लोगों को पहले सेनिटाइजर से हाथ  सैनिटाइज करवा रहा है और फिर लोग सब्जी लेने के लिए आगे बढ़ाए जा रहे हैं। वहीं इन दिनों श्रमिक ट्रेनें भी हरिद्वार आ रही है जहां पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस महामारी की घड़ी में हरिद्वार पुलिस का काम काबिले तारीफ है।

Share This Article