Highlight : हरिद्वार : भीम आर्मी के 'रावण' को बॉर्डर पर रोका, बोले-इनकी औकात नहीं 1 दिन जिला झेल पाएं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार : भीम आर्मी के ‘रावण’ को बॉर्डर पर रोका, बोले-इनकी औकात नहीं 1 दिन जिला झेल पाएं

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsपिछले माह हरिद्वार में हर की पोड़ी पर रखी सन्त रविदास की मूर्ति को किसी असामाजिक तत्व ने खंडित कर गंगा में फेकने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हरिद्वार के तीन विधायकों के बाद अब भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने मांग उठाई है कि जल्द से जल्द शासन प्रशासन खंडित मूर्ति को वहां से हटाकर दूसरी मूर्ति स्थापित करे नहीं तो भीम आर्मी बड़ा आंदोलन करने पर बाध्य होगी।

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने बताया कि पिछले पांच दिनों से वो हरिद्वार के अधिकारियों से वार्ता कर रहे हैं और उनसे आग्रह कर रहे हैं कि खंडित मूर्ति को वहां से हटाकर दूसरी मूर्ति को स्थापित करें लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिसको लेकर आज हरिद्वार एसएसपी से बात की गई। उन्होंने कहा कि आप यहां आकर बात करे, उनसे बात करने के लिए ही हरिद्वार जा रहे थे लेकिन बॉर्डर पर पुलिस ने रोक दिया।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों से बात की जा रही है और लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है। यदि प्रशासन ने जल्द इसकी सुध नहीं ली तो अंजाम ठीक नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन नहीं जागा तो कुछ ही दिनों में बड़ा आंदोलन भीम आर्मी द्वारा किया जाएगा तथा पूरे जिले में व्यवस्था को संभालना भारी हो जाएगा। काफी गरम गर्मी के बाद रावण तो बॉर्डर से ही वापस हो गए लेकिन एक प्रतिनिधि मंडल एसपी देहात तथा एसडीएम भगवानपुर से मिलकर इस संबंध में बात करेंगे। इसके बाद यदि मूर्ति को स्थापित नहीं किया जाता है तो भीम आर्मी बड़ा आंदोलन करेगी।

इस मौके पर एस पी देहात रुड़की स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि हरिद्वार में खंडित मूर्ति को लेकर ज्ञापन दिया गया था उस संबंध हुई कार्यवाही की जानकारी लेने भीम आर्मी प्रमुख आए थे, इस बाबत एसडीएम भगवानपुर को मौके पर बुलाया गया तथा दोनों पक्षों के बीच विचारो का आदान प्रदान हुआ तथा दोनों पक्षों में सहमति बनी है तथा आगे भी वार्ता की जाएगी और इसी क्रम में आगे भी वार्ता की जाएगी तथा उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा तथा को भी उचित होगा उसका अनुसरण किया जाएगा।

Share This Article