Assembly Elections : उत्तराखंड : सरकार करा रही लोगों की जासूसी, महंगाई तोड़ रही कमर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : सरकार करा रही लोगों की जासूसी, महंगाई तोड़ रही कमर

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
# Uttarakhand Assembly Elections 2022

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां लगातार तेज हो रही हैं। भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों के स्टार प्रचार यहां हुंकार भर रहे हैं। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मोदी सरकार पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा कि पेगासस मामले नई जानकारी सामने आ रही है। केंद्र सरकार की ओर से मामले में की गई जांच संतोषजनक नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार देश के नागरिकों की जासूसी करा रही है। इस मौके पर उत्तराखंड में महंगाई को लेकर पार्टी का श्वेतपत्र भी जारी किया गया। सचिन पायलट ने पेगासस मामले को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। यहां तक कि उन्होंने देश के नागरिकों की जासूसी तक का भी आरोप लगा दिया।

उत्तराखंड में महंगाई के मुद्दे पर पार्टी का श्वेतपत्र भी जारी किया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में लगातार महंगाई बढ़ी है, जिस कारण आम जनता की कमर टूट गई। मंहगाई के मुद्दे पर केंद्र और राज्य से कोई भी नेता ज़िम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।

सचिन पायलट ने कहा कि उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया गया। लेकिन, किसानों का कर्जा माफ नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि उतराखंड में हम मजबूत सरकार बनाएंगे। पार्टी का मेनिफेस्टो जल्द जारी किया जाएगा। 700 किसानों की आत्महत्या का ज़िम्मेदार कौन है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद पेट्रोल डीजल पर हर संभव राहत देगी।

Share This Article