Big News : अच्छी खबर : 8 नवंबर से शुरु होगा धनगढ़ी नाले पर पुल का निर्माण, बलूनी ने जताया केंद्रीय मंत्री का आभार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अच्छी खबर : 8 नवंबर से शुरु होगा धनगढ़ी नाले पर पुल का निर्माण, बलूनी ने जताया केंद्रीय मंत्री का आभार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
anil baluni

anil baluni

उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता व मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने प्रेस को जारी वक्तव्य में कहा है की रामनगर के निकट धनगढ़ी नाले पर बहुप्रतीक्षित पुल का निर्माण आगामी 8 नवंबर से प्रारंभ हो जाएगा। बलूनी को राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सूचित कर उक्त जानकारी दी गई है। पुल निर्माण की टेंडर प्रक्रिया संपन्न होने के बाद विभाग ने कार्य प्रारंभ की तिथि से उन्हें अवगत कराया है।

गढ़वाल और कुमाऊं के पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा और बागेश्वर को जोड़ता है नाला

सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि धनगढ़ी नाला गढ़वाल और कुमाऊं के पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा और बागेश्वर को जोड़ता है। बरसात में यह नाला विकराल रूप ले लेता है और इस पर पुल न होने के कारण प्रत्येक वर्ष अनेक लोगों के बहने और दुर्घटना के समाचार मिलते हैं। इस नाले पर लंबे समय से पुल की मांग की जा रही थी।

सांसद बलूनी ने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष जब इस विषय को रखा गया और इस मार्ग की उपयोगिता बताई तो उन्होंने बहुत संवेदनशीलता के साथ इस विषय को लिया और अपनी प्राथमिकता में रखा। माननीय मंत्री जी के कार्यालय से उन्हें सूचित किया गया कि उक्त पुल की टेंडर प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है और आगामी 8 नवंबर से इस पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। सांसद बलूनी ने गडकरी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उत्तराखंड में उनके नेतृत्व में ऑल वेदर रोड सहित राष्ट्रीय राजमार्गों पर बेहतर और समयबद्ध कार्य हो रहे हैं, जो कि भविष्य में राज्य के नागरिकों की सुविधा के साथ-साथ पर्यटन और विकास में बहुत सहायक सिद्ध होंगे।

Share This Article