Big News : जनरल बिपिन रावत ने की सीएम त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात, जाना हालचाल, दी शुभकामनाएं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जनरल बिपिन रावत ने की सीएम त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात, जाना हालचाल, दी शुभकामनाएं

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
BIPIN RAWAT

BIPIN RAWAT

देहरादून : सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार को कोरोना को मात देकर काम पर लौटे। लेकिन इससे पहले सीएम उत्तराखंड भवन में दो दिन आईसोलेट रहे। आईसोलेशन पीरियड पूरा होने के बाद दिल्ली स्थित उत्तराखंड भवन में सीएम ने इस दौरान काम भी किया। भाजपा संगठन औऱ कार्यकर्ताओं ने जल्द सीएम के स्वस्थ होने की कामना की थी और हवन भी किया था। वहीं मंगलवार को कोरोना को मात देकर सीएम उत्तराखंड भवन लौटे औऱ काम संभाला। सीएम बीते महीने 18 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद दून अस्पताल से उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया था।

वहीं उत्तराखंड भवन में उनसे मिलने पहुंचे सीडीएस जनरल बिपिन रावत। जी हां सीडीएस ने सीएम से दिल्ली स्थित उत्तराखंड भवन में मुलाकात की और पुष्प गुच्छ दिया। इसी के साथ विपिन रावत ने कुशलक्षेम पूछी और शुभकामनाएं दीं। साथ ही उनके परिवारजनों के भी स्वस्थ की कामना की। मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब वे और उनके परिवारजन पूरी तरह स्वस्थ हैं। आपको बता दें कि आज बुधवार को मुख्यमंत्री ने अचानक लौटने का कार्यक्रम बनाया है और उनके भव्य स्वागत की तैयारी की गई है।

Share This Article