Dehradun : त्रिवेंद्र ने गजराज को तो बलूनी ने सौरभ को मनाया, देखिए अब तक कांग्रेस-भाजपा में कितने रुठे माने? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

त्रिवेंद्र ने गजराज को तो बलूनी ने सौरभ को मनाया, देखिए अब तक कांग्रेस-भाजपा में कितने रुठे माने?

Reporter Khabar Uttarakhand
5 Min Read
# Uttarakhand Assembly Elections 2022

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए सालों से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कई नेता टिकट कटने से नाराज हो गए और उन्होंने बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया और नामांक भी किया लेकिन अब कांग्रेस भाजपा उन बागियों को मनाने में जुटी है। चुनावी मैदान में निर्दलीय ताल ठोक रहे कई प्रत्याशियों ने नामांकन वापसी के दिन अपना नामांकन वापस ले लिया। सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कलियर सीट से बागी जय भगवान को मनाने में सफलता हासिल की।

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने गजराज को मनाया

कालाढूंगी सीट पर बगावत करने के बाद नामांकन करने वाले गजराज बिष्ट को मनाने में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सफल रहे। उन्होंने दावा किया है कि आज गजराज नामांकन वापस लेंगे।

अजय भट्ट ने विपिन जल्होत्रा को मनाया

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की टिकट के दावेदार विपिन जल्होत्रा टिकट न मिलने की वजह से नाराज थे। रविवार को सांसद अजय भट्ट और विधायक राजेश शुक्ला पार्टी के वरिष्ठ नेता भारत भूषण चुघ, विवेक सक्सेना समेत कई अन्य लोगों के साथ जल्होत्रा के किच्छा स्थित कार्यालय पर पहुंचे और उन्हें समझाया। बाद में जल्होत्रा समेत गफ्फार खान, हरीश खानवानी, लवी सहगल समेत तमाम समर्थकों ने विधायक को चुनाव लड़ाने की बात कही।

पूर्व मंत्री सजवाण ने की कांग्रेस प्रत्याशी रमोला को समर्थन की घोषणा

ऋषिकेश विधानसभा सीट से कांग्रेसी का जयेंद्र रमोला को प्रत्याशी बनाए जाने से पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने बागी रुख अपनाए और निर्दलीय होकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। केंद्रीय संगठन की ओर से भेजे गए उत्तराखंड के वरिष्ठ पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश और अपने समर्थकों के बीच में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन की घोषणा की। वरिष्ठ पर्यवेक्षक ने कहा कि केंद्रीय संगठन ने सजवाण को प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष और चुनाव संचालन समिति का को चेयरमैन बनाया है।

सहसपुर में कांग्रेस हुई इनको मनाने में कामयाब

सहसपुर में कांग्रेस तीन नेताओं को मनाने में कामयाब हुई जो निर्दलीय होकर चुनाव के मैदान में उतरेे थे और नामांकन भी कराया थाष लेकिन अब सब एक साथ एक मंच पर आकर कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन कर रहे हैं औऱ उनके लिए वोट मांग रहे हैं। तीन नेता अनीस, अकील और रमेश ने तो बतौर निर्दलीय नामांकन कर दिया था। कांग्रेस प्रत्याशी आर्येंद्र और संजय किशोर की ओर से सभी से बात करके पार्टी के साथ मिलकर आगे बढ़ने की अपील की गई

डोईवाला विधानसभा सीट से सौरभ थपलियाल ने नाम लिए वापस

डोईवाला से भाजपा के सौरभ थपलियाल ने नामांकन वापस ले लिया है। खबर है अनिल बलूनी ने इन्हे मनाया और उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देते हुए नामांकन वापसले लिया। इसी के साथ सुभाष भट्ट ने भी नामांकन वापस ले लिया है।

वहीं डोईवाला सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराने वाले सौरभ थपलियाल, सुभाष भट्ट और राहुल पंवार को भाजपा ने मना लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पत्रकार वार्ता में कहा कि तीनों ही नामांकन वापस ले रहे हैं। पत्रकार वार्ता में थपलियाल व भट्ट भी मौजूद थे। निशंक ने बताया कि कलियर सीट पर जयभगवान सैनी और रुड़की सीट पर टेक बल्लभ व नितिन शर्मा भी नाम वापस ले रहे हैं।

कलियर सीट से बागी को मनाने में भाजपा को सफलता

हरिद्वार जिले की कलियर विधानसभा सीट से भाजपा के बागी निर्दलीय पर्चा भरने वाले जय भगवान सैनी ने लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के प्रयासों से नामांकन वापस ले लिया है। इस दौरान डा. जयपाल सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार विमल कुमार, विकास तिवारी, लव शर्मा, प्रशांत पोसवाल, आदित्य राज सैनी मौजूद रहे। जय भगवान ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इसकी पुष्टि की की है। वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष डा. जयपाल सिंह ने भी इसकी पुष्टि की।

Share This Article