National : सुशांत सिंह राजपूत की मौत से दुखी ईरान के पूर्व राष्ट्रपति, किया इमोशनल ट्वीट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से दुखी ईरान के पूर्व राष्ट्रपति, किया इमोशनल ट्वीट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ankita lokhande

ankita lokhandeअभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। बॉलीवुड से लेकर सुशांत का परिवार और दोस्त समेत फेंस विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि सुशांत उनके बीच हीं है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने न्याय दिलाने को लेकर मोर्चा खोला हुआ है।

बता दें कि सुशांत की मौत से सिर्फ उनके परिवार वाले, दोस्त और फैंस ही सदमे में नहीं हैं बल्कि ईरान के पूर्व राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद भी इससे आहत हैं। हाल ही में उन्होंने ट्वीट कर सुशांत की मौत पर दुख जताया।

महमूद अहमदीनेजाद ने ट्वीट में लिखा है कि उत्कृष्ट भारतीय कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की दुर्भाग्यपूर्ण आत्महत्या ने हमें मनुष्य के महत्व, महानता और गरिमा को फिर से प्राप्त करने की जरूरत की याद दिलाती है और अमानवीय विश्व प्रशासन को बदलने की आवश्यकता है क्योंकि आत्महत्या तब होती है जब मनुष्य के मानवीय मूल्यों की  उपेक्षा की जाती है।

मुंबई पुलिस ने डॉयरेक्टर संजय लीला भंसाली को भी पूछताछ के लिए तलब किया है। भंसाली को अगले दो दिनों में पुलिस के सामने पेश होने का समन जारी किया गया है। दरअसल संजय लीला भंसाली से पूछताछ करने की ये वजह सामने आ रही है कि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत को दो बार संजय लीला भंसाली की फिल्में ऑफर हुईं थी लेकिन बाद में सुशांत को दोनों ही फिल्मों से निकाल दिया गया। जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में थे। इसी मामले में पुलिस संजय लीला भंसाली से पूछताछ कर सकती है।

Share This Article