दिल्ली में एक बार फिर से भूकंप के झटकों से दिल्ली दहल गई। जी हां बता दें कि राजधानी दिल्ली में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.8 मापी गई। लोग दगशत में आ गए। हालांकि झटके हल्के थे लेकिन खबर मात्र से लोों के होश उड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 9.17 बजे पश्चिमी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इसकी तीव्रता इतनी कम थी कि लोगों को पता भी नहीं चला। बीते साल भी दिल्ली-एनसीआर में इस तरह के हल्के तीव्रता वाले कई भूकंप दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए थे। बता दें कि भूकंप की दृष्टि दिल्ली संवेदनशील जोन में आता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर यहां अधिक तीव्रता वाला भूकंप आया तो काफी नुकसान हो सकता है।