Dehradun : देहरादून : फिर बढ़ने लगे कोरोना के केस, फिर कटने लगे चालान, आज इतने लोगों पर कार्रवाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : फिर बढ़ने लगे कोरोना के केस, फिर कटने लगे चालान, आज इतने लोगों पर कार्रवाई

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
uttarakhand corona

uttarakhand corona

देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना का कहर बरपने लगा है।सबसे ज्यादा मामले देहरादून में सामने आने लगे हैं। बता दें कि आज प्रदेश भर में 59 मामले सामने आए हैं। वहीं देहरादून में 25 मामले आए हैं। इसके बाद अब जिले में सख्ती बढ़ा दी गई है। वहीं अब बाहरी राज्यों से देहरादून आने वालों के लिए आरटीपीसीआर निगेटिन रिपोर्ट जरुरी कर दी गई है।

एक बार फिर से सख्ती उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में बढ़ने लगी है। बिना मास्क और शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों के खिलाफ फिर से पुलिस कार्रवाई की जाने लगी है। आपको बता दें कि देहरादून पुलिस ने कोविड गाइडलाइन का पालन करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आपको बता दें कि आज गुरुवार को बिना मास्क घूम रहे व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस और प्रशासन की सुयंक्त टीम ने अभ्यिान चलाने हुए, 478 व्‍यक्तियों के चालान किये हैं। देहरादून की विभिन्न चेकपोस्ट के साथ शहरभर में अभियान चलाकर प्रशासन व पुलिस की टीम ने चालान किए। सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान के नेतृत्व में प्रशासन व पुलिस की टीमों ने आशारोड़ी, आइएसबीटी, रेलवे स्टेशन, पलटन बाजार समेत शहर के कई हिस्सों में चालान की कार्रवाई की। अधिकतर लोग बिन मास्क के नजर आए। देखिए लिस्ट

थाना रायपुरए-73

आशारोड़ी- 70

थाना कैंट-69

थाना नेहरू कालोनी- 44

थाना डालनवाला- 42

आइएसबीटी- 40

थाना राजपुरए-35

रेलवे स्टेशनए-30

थाना प्रेमनगरए-30

थाना वसंत विहारए-27

पलटन बाजार -18

Share This Article