Big News : देहरादून पुलिस को बड़ी कामयाबी : फरार हत्यारा जीजा गिरफ्तार, पत्नी से हो चुका है तलाक, बच्चों से मिलने आता था - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून पुलिस को बड़ी कामयाबी : फरार हत्यारा जीजा गिरफ्तार, पत्नी से हो चुका है तलाक, बच्चों से मिलने आता था

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Arun mohan joshi SSp

Arun mohan joshi SSp

देहरादून : देहरादून की प्रेमनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। आपको बता दें कि नवंबर 2019 में प्रेम नगर क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का डीआईजी-देहरादून एसएसपी ने खुलासा कर दिया है। प्रेमनगर पुलिस ने जीजा पवन शर्मा को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। तलाकशुदा होने के बावजूद अपने बच्चों से मिलने के लिए आरोपी पवन शर्मा प्रेम नगर आया था जिसका उसके मृतक साले सुनील ने विरोध किया था। किसी बात से खफा होकर जीजा ने अपने साले सुनील की चाकू से वार कर उसका गला रेत कर हत्या कर दी हालांकि सुनील ने भागने का भी कोशिश की थी लेकिन कुछ ही दूरी पर सुनील ने दम तोड़ दिया।

तलाक होने के बावजूद बच्चों से मिलने आता था आरोपी

बताते चलें कि सहारनपुर निवासी डिंपल शर्मा अपने चार बच्चों के साथ प्रेम नगर में किराए के मकान में रहती थी उसका छोटा भाई सुनील भी अपनी बहन के साथ रहता था। डिंपल का अपने पति के साथ तलाक हो गया था लेकिन तलाक के बावजूद भी पवन शर्मा अक्सर बच्चों से मिलने के बहाने प्रेम नगर आता रहता था जिसका उसका साला विरोध करता था और इसी वजह से पवन ने अपने साले को मौत के घाट उतार दिया। वहीं एक बड़ा खुलासा भी पुलिस पूछताछ में हुआ है। पता चला है कि साले को मारने वाला आरोपी पवन शर्मा पहले भी तीन हत्या कर चुका है जिसमें से एक पुलिस वाले की हत्या दी पवन के द्वारा की गई है।

देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि आरोपी बेहद शातिर था इसी वजह से वह पुलिस की गिरफ्त से कई महीनों तक बचता रहा। इसके साथ ही पुलिस द्वारा आरोपी के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं जिसमें यह भी पता चला है कि वह पहले भी कई हत्याओं को अंजाम दे चुका है।

Share This Article