देहरादून : उत्तराखंड में दुष्कर्म के मामलों के साथ ठगी-धोखाधड़ी के मामलों में भी लगातर बढ़ोतरी हो रही है। साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जिससे कई लोगों की मेहनत की कमाई लूट ली गई वो भी ऑनलाइन फ्रॉ़ड करके। वहीं बता दें कि देहरादून से ठगी का ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर पढ़कर आपको सतर्क रहने की जरुरत है। जी हां मामला देहरादून कैंट कोतवाली का है जमीन बेटने के नाम पर ठगी की गई।
बता दें कि कैंट कोतवाली क्षेत्र में एक शख्स ने एक ही प्लॉट दो व्यक्तियों को बेच दिया। पुलिस के अनुसार सतीश सिंह निवासी कांवली रोड का आरोप है कि आकाश निवासी धरतावाला माफी पंडितवाड़ी, सचिन तिवारी और मनीषा तिवारी पंडितवाड़ी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। उनका कहना है कि आकाश का धरतावाला माफी में ही एक प्लॉट है। जिसे उसने पहले सतीश सिंह को बेचा और इसके बाद किसी और से भी उसका सौदा कर दिया। इस मामले में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।